Maharajganj

हनक दिखाने के चक्कर में पिट गया वर्दीधारी फ़र्ज़ी पुलिसवाला,असली पुलिस पहुंची तो खुली पोल

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :-  फरेंदा कोतवाली क्षेत्र के धानी ढाला चौराहे पर एक फर्जी दरोगा के हंगामे का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक युवक ने खुद को पुलिस दरोगा बताकर लोगों के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया जिससे स्थानीय युवकों को उस पर शक हो गया। चौराहे पर मौजूद युवकों ने उसे रोका और पूछताछ करने लगे। बात बढ़ने पर युवक और फर्जी दरोगा के बीच बहस शुरू हो गई। इस दौरान एक युवक ने दरोगा को कई थप्पड़ जड़ दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को मामले की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने फर्जी दरोगा को हिरासत में लिया और उसे थाने ले जाकर पूछताछ की। जांच में सामने आया कि युवक पहले फायर सर्विस में उसे बर्खास्त कर दिया गया था। सीओ अनिरुद्ध पटेल ने बताया कि इसका नाम विनोद यादव है मऊ का निवासी है लेकिन इसका परिवार गोरखपुर में रहता है। इसके बताने के अनुसार पहले यह फायर विभाग में था। वहां से इसे बर्खाश्त कर दिया गया है।केस चल रहा है।नौकरी चली गई लेकिन अभी इसकी वर्दी की हनक नहीं गई थी। किराया न देना पड़े इस वजह से यह वर्दी पहना था।इसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है जिससे विवाद की स्थिति आ गई।धानी ढाला के पास उसके परिवार वाले से बातचीत की गई है। मामले में वर्दी के दुरुपयोग का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील